रिचर्डसन दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 26, 2020

सिडनी। तेज गेंदबाज जॉय रिचर्डसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिये ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: ICC ने मैच फिक्सिंग के आरोप में इस क्रिकेटर पर लगाया सात साल का बैन

चयनकर्ताओं ने हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।रिचर्डसन पिछले साल विश्व कप से पहले चोटिल हो गये थे लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को समाप्त हुई टी20 श्रृंखला के लिये टीम में वापसी की थी। 

इसे भी पढ़ें: अपनी फॉर्म पर बोले कोहली- मेरी बल्लेबाजी के तरीके को नहीं दर्शाते मेरे स्कोर

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला 13 मार्च से सिडनी में शुरू होगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया की टीम : आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डी आर्सी शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा। 

प्रमुख खबरें

Freestyle Chess Finals से पहले नीमन ने डाइव चेस चैम्पियनशिप जीती, कार्लसन-एरिगैसी समेत दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका

नीतीश के बेटे निशांत कुमार का राजनीति में पदार्पण? जेडीयू नेताओं ने दिए बड़े संकेत

नए फैशन ट्रेंड: साड़ी के साथ पहनें ये आर्टिफिशियल चोकर, हर कोई करेगा तारीफ

Manoj Bajpayee की इस सीधी-सादी सलाह से अपनी शादी और रिश्तों को मजबूत बनाएं