ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पता चलेगा... इस दिग्गज ने रोहित-विराट के भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान

By Kusum | Oct 21, 2025

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से मैदान पर वापसी कर चुके हैं। हालांकि, उनकी वापसी उतनी दमदार नहीं रही जिसकी उम्मीद की जा रही थी। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने एक बड़ा दावा रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर किया है। पोंटिंग का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में प्रदर्शन ये निर्धारित करेगा कि ये स्टार भारतीय जोड़ी 2027 वर्ल्ड कप तक खेल सकती है या नहीं। 


रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। जिस कारण इन दोनों को  पर्थ की उछाल भरी पिच पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। भारत ये मैच सात विकेट से हार गया। 


तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मैच गुरुवार, 23 अक्तूबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जहां कि परिस्थितियां पर्थ की तुलना में भारतीय बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल होंगी। पोंटिंग ने पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री के साथ आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए कहा कि इस दिग्गज जोड़ी को केवल 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बारे में सोचने की बजाय अपने लिए अल्पकालिक लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए। 


पोंटिंग ने आगे कहा कि, एक बात जो मुझे किसी से सुनना पसंद नहीं है वह ये है कि मैंने खेले में सब कुछ हासिल कर लिया है। क्योंकि मुझे लगता है कि आपके पास अब भी कुछ अल्पकालिक लक्ष्य होने चाहिए। आपको केवल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के बारे में अभी नहीं सोचना चाहिए। 


उन्होंने कहा कि, विराट शुरू से ही एक बेहद प्रेरणादायी इंसान रहे हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के लिए कुछ लक्ष्य तय कर लिए होंगे। वह अगले वर्ल्ड कप के बारे में सोच कर अपना समय बर्बाद नहीं क रहे होंगे। ये देखना होगा कि क्या वे वर्ल्ड कप तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रख पाएंगे। 

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर