सगाई के मौके पर शरमाते रहे रिंकू सिंह, प्रिया सरोज ने लगाए ठुमके- देखें वीडियो

By Kusum | Jun 09, 2025

टीम इंडीया के खिलाड़ी रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई हो गई है। रविवार को लखनऊ के द सेंट्रम होटल में धूमधाम से सगाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रिया सरोज ने जमकर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस दौरान रिंकू सिंह शरमाते हुए नजर आए। 


बता दें कि, रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की मुलाकात दो साल पहले एक दोस्त की शादी में हुई थी। ये मुलाकात धीरे-धीरे गहरी दोस्ती और फिर प्रेम में बदल गई। जनवरी 2025 में अलीगढ़ में रिंकू के घर पर शगुन की रस्म के साथ दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को औपचारिक रूप दिया। 


सगाई समारोह में प्रिया सरोज ने अपने डांस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सासंद के आत्मविश्वास ने मेहमानों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रिया जो एक कुशल वकील और राजनेता हैं, उन्होंने अपने डांस से इस समारोह में चार चांद लगा दिया। इस कार्यक्रम के उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें रिंकू सिंह शर्माते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं सांसद प्रिया सरोज दिल खोलकर नाचते दिखाई दे रही हैं। 


लखनऊ के द सेंट्रम होटल में आयोजित इस रिंक सेरेमनी में करीब 300 मेहमान शामिल हुए। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, रामगोपाल यादव सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। समारोह में शानदार सजावट, वीआईपी सुरक्षा और मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। शाकाहारी व्यंजनों और बंगाली मिठाइयों, जैसे रसगुल्लों से मेहमानों का स्वागत किया। 

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज