IND vs BAN: मार ले मैं भी दो भागूंगा... मैदान पर लिटन दास और ऋषभ पंत के बीच हुई कहासुनी- Video

By Kusum | Sep 19, 2024

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जबकि टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जहां उसे शुरुआत में ही तीन झटके लग गए। इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने टीम को संभाला। लेकिन पंत भी जायसवाल का साथ ज्याद देर तक नहीं दे पाए और हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गए। 


वहीं इस दौरान ऋषभ पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के बीच कुछ कहासुनी देखने को मिली। दरअसल, रन पूरा करने के चक्कर में पंत थोड़ा सा स्टंप के सामने आ गए थे, जिसके चलते फील्डर का थ्रो उनकी टांग पर लग गया। इसके बाद भारत को ओवर थ्रो का रन मिल गया। लिटन के ये बात अच्छी नहीं लगी तो वह इसको लेकर पंत से कुछ कहने लगे लेकिन पंत भी कहां चुप रहने वाले थे उन्होंने इसका बेहतरीन जवाब भी दिया। 


जब लिटन ने पंत से कुछ कहा कि, पंत ने कहा उसको देख कहां मार रहा है? लिटन ने फिर पंत को आड़े हाथों लेने की कोशिश की और कहा कि, पैर पर लगा ना, वो तो मारेगा ही... पंत ने फिर जवाब देते हुए कहा कि, मारले मैं भी दो भागूंगा।


इस दौरान पंत ने जायसवाल के साथ भारत का स्कोर 96 रन तक पहुंचाया। पंत ने 52 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए और इस दौरान उनके बैट से 6 चौके भी निकले। 

प्रमुख खबरें

केरल में एलडीएफ नेता पर हमले के आरोप में छह भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

Delhi Bans Tandoor | तंदूरी रोटी, चिकन-सोया चाप जैसी चीजों का दिल्लीवाले अब नहीं ले पाएंगे मजा! दिल्ली सरकार ने निकाल ये कड़ा आदेश

मोगैम्बो के रिकॉर्ड में नाम बदलने के अलावा कुछ भी नहीं..., बीके हरिप्रसाद ने PM Modi पर कसा तंज

दिल्ली-NCR में आज भी प्रदूषण का कहर, कई कांग्रेस नेताओं ने संसद में पेश किया स्थगन प्रस्ताव