IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ Rishabh Pant चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? कोच ने दिया बड़ा अपडेट

By Kusum | Jul 18, 2025

भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोश्चाटे ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रेयान ने संकेत दिए कि पंत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी तो कर सकते हैं, लेकिन उनका विकेटकीपिंग कर पाना मुश्किल दिख रहा है। 


बता दें कि, पंत इस समय उंगली की चोट से उबर रहे हैं। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान पहले दिन बुमराह की गेंद पकड़ने की फिराक में पंत चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी। हालांकि, पंत ने बल्लेबाजी जरूर की थी और दोनों पारियों में क्रमश: 74 और 9 रन बनाए थे। 


भारत को सीरीज में बराबरी करनी है जिस कारण चौथा टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाला है। रेयान टेन डोश्चाटे ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पंत ने बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन टीम प्रबंधन उनकी उंगली की चोट को लेकर सतर्क हैं। 


रेयान टेन डोश्चाटे ने कहा कि, टेस्टे से पहले मैनचेस्टर में वो बल्लेबाजी करेंगे। मुझे नहीं लगता कि आप चाहे जो भी हो जाए, पंत को टेस्ट से बाहर रखना चाहोगे। तीसरे टेस्ट में उन्होंने बहुत दर्द के साथ बल्लेबाजी की और अब उनकी उंगली में राहत आ रही है। 


साथ ही उन्होंने कहा कि, विकेटकीपिंग सुधार प्रक्रिया का आखिरी हिस्सा है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि पंत कीपिंग करें। हम दोबारा ऐसा नहीं चाहते कि पारी के बीच में विकेटकीपर को रिप्लेस करें। आज पंत ने आराम किया। वो ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा है। उम्मीद है कि मैनचेस्टर टेस्ट तक वो फिट हो जाए। अगर वो फिट हुआ तो अगला टेस्ट जरूर खेलेगा। 

प्रमुख खबरें

केरल में एलडीएफ नेता पर हमले के आरोप में छह भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

Delhi Bans Tandoor | तंदूरी रोटी, चिकन-सोया चाप जैसी चीजों का दिल्लीवाले अब नहीं ले पाएंगे मजा! दिल्ली सरकार ने निकाल ये कड़ा आदेश

मोगैम्बो के रिकॉर्ड में नाम बदलने के अलावा कुछ भी नहीं..., बीके हरिप्रसाद ने PM Modi पर कसा तंज

दिल्ली-NCR में आज भी प्रदूषण का कहर, कई कांग्रेस नेताओं ने संसद में पेश किया स्थगन प्रस्ताव