अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म में नजर आएंगे रिषि कपूर और तापसी पन्नू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 28, 2017

मुंबई। फिल्मकार अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म ‘मुल्क’ में रिषि कपूर, तापसी पन्नू और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे। इस फिल्म में रजत कपूर भी दिखेंगे। यह एक सामाजिक थ्रिलर फिल्म है जो एक सच्ची घटना पर आधारित होगी। ‘बनारस मीडिया वर्क्स’ के संस्थापक सिन्हा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं 10 साल बाद एक थ्रिलर फिल्म कर रहा हूं। यह उन सबसे (फिल्मों से) थोड़ा अलग होगा जो मैंने पहले किया है। मैं कई साल बाद वही करने जा रहा हूं जो मेरी पहचान है। यह अपने गृहनगर को कुछ वापस देने का मेरा एक तरीका है और यह भावनात्मक रूप से संतोषजनक है।’’ 

सिन्हा ‘दस’,‘कैश’, ‘रा.वन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं , उनकी आखिरी फिल्म ‘तुम बिन2’ थी। ‘मुल्क’ की कहानी मुश्ताक शेख और अनुभव ने मिलकर लिखी है। फिल्म की शूटिंग अक्तूबर से वाराणसी और लखनऊ में की जाएगी।फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!