ऋषि कपूर चाहते थे, आलिया भट्ट से नहीं बल्कि इनसे होनी चाहिए थी रणबीर की शादी

By रेनू तिवारी | May 11, 2020

ये बाद तो अब हर कोई जानता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रिलेशनशिप में हैं। दोनों की दिसंबर में शादी भी होने वाली थी लेकिन रणबीर कपूर के पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का स्वर्गवास हो गया। अब शादी होगी या नहीं इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं हैं। आलिया और रणबीर पिछले दो साल से रिलेशनशिप में हैं दोनों अप्रैल 2020 में शादी करने वाले थे लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी को दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान, राजकुमार हिरानी के साथ करने जा रहे हैं काम, स्क्रिप्ट को लेकर तगड़ी Detail आई सामने!

ऋषि कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपनी आंखों के सामने रणबीर की शादी देखना चाहता हूं। रणबीर 35 के हो गये हैं मैं उनपर कोई दबाव नहीं बनाना चाहता शादी को लेकर, लेकिन मैंने 27 में शादी कर ली थी इस लिए चाहता हूं रणबीर भी जल्द ही शादी कर लें। आलिया भट्ट के बारे में बाद करते हुए उन्होंने कहा था कि दोनों एक दूसरे के साथ है ये बात किसी से छुपी नहीं हैं। ऋषि दिल से चाहते थे कि दोनों की शादी जल्द हो जाए। 

इसे भी पढ़ें: फिल्म बदला के डायरेक्टर सुजॉय घोष और तापसी पन्नू की हुई बहस, थप्पड़ तक पहुंची बात

इसके अलावा ऋषि कपूर ने एक बार अपने सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और  निर्देशक आर्यन मुखर्जी की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें रणबीर और आर्यन साथ खड़े हुए हैं। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए ऋषि कपूर ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि जिस तरह से ये दोनों साथ रहते हैं मुझे लगता है रणबीर तो आर्यन मुखर्जी से ही शादी कर लेनी चाहिए।  ऋषि कपूर का ये ट्वीट उनके निधन के बाद सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। 

आपको बता दें कि 30 अप्रैल 2020 को सुबह 8.45 पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता  ऋषि कपूर का निधन हो गया था। ऋषि कपूर पिछले दो साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। हाल ही में कैंसर का इलाज करवा कर ऋषि भारत लौटे थे। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar