RK Narayan Birth Anniversary: आर के नारायण ने 80-90 के दशक में अपने सीरियल से बच्चों को दिया था कमाल का बचपन

By अनन्या मिश्रा | Oct 10, 2024

भारत के मशहूर लेखक आर के नारायण का आज ही के दिन यानी की 10 अक्तूबर को जन्म हुआ था। बता दें कि आर के नारायण ने हमें एक ऐसा टीवी शो दिया था, जिसे देखने के लिए लोगों ने टीवी तक का जुगाड़ किया। बच्चों के लिए आर के नारायण बहुत खास थे। क्योंकि 80-90 के दशक में जन्में बच्चों को नारायण ने टीवी सीरियल की मदद से एक कमाल का बचपन देने का काम किया था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर आर के नारायण के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जिस दौर में हमारे माता-पिता रामायण-महाभारत देखने को शौकीन हुआ करते थे, उस दौरान बच्चों के लिए मालगुडी डेज सीरियल ने समां बंधा था। 'मालगुडी डेज' नारायण के किताब 'मालगुडी डेज' की किताब पर आधारित था। भले ही आज आर के नारायण हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा दिया गया सीरियल आज भी लोगों को याद है।

इसे भी पढ़ें: Ratan Tata: 86 साल की उम्र में रतन टाटा ने दुनिया को कहा अलविदा, जानिए कुछ रोचक बातें

जन्म और शिक्षा

आर के नारायण का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णास्वामी नारायणस्वामी था। मद्रास में 10 अक्तूबर 1906 को आर के नारायण का जन्म हुआ था। वर्तमान में इस जगह को चेन्नई कहा जाता है। वहीं आर के नारायण के पिता तमिल शिक्षक थे। शिक्षक के घर में जन्म लेने के कारण उनके घर में हमेशा पढ़ाई-लिखाई वाला माहौल रहा। आर के नारायण का अधिकतर समय मैसूर में पढ़ाई करते हुए बीता। पढ़ाई पूरी होने के बाद वह बच्चों को पढ़ाने लगे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारिता की ओर लेखन में भी समय दिया।


लेखन कार्य में दिया बहुत समय

आपको बता दें कि आर के नारायण ने अपना जीवन एकांत और सरल तरीके से बिताया। इस दौरान उन्होंने अपने लेखन कार्य में बहुत समय दिया। जिसके बाद बच्चों के लिए उन्होंने एक ऐसा सीरियल दिया, जिसको मालगुडी डेज के नाम से जाना गया। न सिर्फ बच्चों बल्कि बड़ों के बीच भी यह सीरियल काफी लोकप्रिय था। 


हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि मालगुडी डेज सीरियल की कहानी आर के नारायण ने लिखा था। वहीं इसका रेखाचित्र उनके भाई आर के लक्ष्मण ने किया था। आर के लक्ष्मण फेमस कार्टूनिस्ट था। दोनों ही भाइयों के पास सोचने की लगन थी और पत्रकारिता में बड़ा नाम भी थे। 

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या