Road Accident: संभल में बस से टकराई मोटरसाइकिल, पिता और दो बेटों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2023

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल की राज्य परिवहन की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति और उसके दो बेटों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक, हंसराज (45) रविवार रात अपने बेटे मनोज (13) और मोहन (9) के साथ बुलंदशहर जा रहा था, तभी नरौरा गंगा पुल के पास उसकी मोटरसाइकिल की सामने से आ रही एक बस से टक्कर हो गई।

गुनावत के अनुसार, तीनों को घायल अवस्था में गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुनावत ने बताया कि पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन