पूर्व भारतीय हॉकी कोच रोलेन्ट ओल्टमैंस पाकिस्तान के कोच बने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 07, 2018

नयी दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कोच रोलेन्ट ओल्टमैंस को पाकिस्तान पुरूष हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया जिसकी घोषणा खुद ओल्टमैंस ने की। ओल्टमैंस के मुताबिक उनका कार्यकाल ढाई साल का होगा। ओल्टमैंस भारतीय हाकी टीम के साथ चार साल के लिए जुड़़े थे। वह पहले टीम के हाई परफोर्मेंस निदेशक थे और फिर 2015 से सितंबर 2017 तक टीम के मुख्य कोच रहे, जहां से उन्हें अचानक हटा दिया गया था। ओल्टमैंस ने ट्वीट कर अपने नियुक्ति की जानकारी दी। हालांकि पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन( पीएचएफ) ने अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

 

ओल्टमैंस ने कहा, ''आज मैं पीएचएफ के साथ कोच के रूप में ढाई साल के कार्यकाल की समझौते की पुष्टि करता हूं।'' ओल्टमैंस दूसरी बार पाकिस्तान टीम के कोच बने है। इससे पहले वह 2003-04 में एथेंस ओलंपिक तक टीम के कोच थे।

प्रमुख खबरें

Share Market में ट्रेडिंग के समय को लेकर हुई थी चर्चा, अब SEBI ने लिया बड़ा फैसला

Loksabha Elections 2024: तीसरे चरण में इन पूर्व मुख्यमंत्रियों की किस्मत का होने वाला है फैसला, जनता ईवीएम में करेगी बंद

Loksabha Elections 2024: मुलायम परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव पर, UP में 10 सीटों पर जारी है मतदान

Loksabha Election 2024| PM Modi ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में डाला वोट, फिर पहुंचे लोगों के बीच