रोहन बोपन्ना- मैथ्यू एब्डेन ने रचा इतिहास, पुरुष युगल में जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब

By Kusum | Jan 27, 2024

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के पुरुष युगल में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, शनिवार को दोनों ने फाइनल में इटली के सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी की जोड़ी को सीधे सेटों में मात दे दी है। बोपन्ना और एब्डेन ने 7-6, 7-5 से मैच को अपने नाम किया।

43 साल के बोपन्ना हाल ही में पुरुष युगल की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंचे हैं। उन्हें प्रतिष्ठित पद्म श्री अवॉर्ड के लिए भी चुना गया। बोपन्ना ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने ये कारनामा 43 साल और 329 दिन की आयुव में चैंपियन बने हैं। 

बता दें कि, रोहन बोपन्ना का ग्रैंड स्लैम के पुरुष युगल स्पर्धा में ये 61वां मैच था। वह 19 अलग-अलग साथियों के साथ मैच खेल चुके हैं। बोपन्ना ने अमेरिका के राजीव राम के एक अनोखे रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। इसके साथ ही बोपन्ना पहला पुरुष युगल खिताब जीतने से पहले इस स्पर्धा में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गए हैं। राजीव राम को पहला पुरुष युगल ग्रैंड स्लैम जीतने में 58 मैच लग गए थे। 

बोपन्ना को उनकी इस उपलब्धि पर खेल जगत की कई हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है। इसमें वीवीएस लक्ष्मण, वेकंटेश प्रसाद भी शामिल हैं।  

प्रमुख खबरें

Kitchen Hacks: किचन सुपरहीरो हैं नींबू के छिलके, बदबू, चिकनाई और जिद्दी दागों का होगा सफाया, जानें आसान उपाय

Hyderabad Famous Temple: तेलंगाना का अद्भुत वेंकटेश्वर मंदिर, 12 फुट की भव्य प्रतिमा और वास्तुकला का संगम

भारत के Halal Certification को Oman की मंजूरी, आस्था का धंधा करने वालों का खेल होगा खत्म

69 की उम्र में विदा हुए मलयालम फिल्म के दिग्गज कलाकार श्रीनिवासन! अभिनेता-निर्देशक का लंबी बीमारी के बाद निधन, भावुक हुआ इंडस्ट्री