रोहिंग्या मुस्लिमों से एकजुटता दिखाने के लिए किया गया था बोधगया विस्फोट: एनआईए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2018

बेंगलूरू। बोधगया में जनवरी में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में बेंगलूरू के नजदीक गिरफ्तार किये गये दो लोगों ने कथित तौर पर रोहिंग्या मुसलमानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने और भारत सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए विस्फोट की साजिश रची थी। एनआईए ने यह बात कही है। बोधगया में 19 जनवरी को एक मैदान में बनाई गयी रसोई में कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था जिससे तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा के विचार सुनने के लिए जमा हुए लोगों के बीच दहशत फैल गयी थी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि माना जा रहा है कि विस्फोट उस समय किया गया जब दलाई लामा और बिहार के राज्यपाल बोधगया बौद्ध मंदिर परिसर में थे। एनआईए के अनुसार उनकी मंशा म्यामां सरकार के साथ संघर्ष कर रहे रोहिंग्या मुस्लिमों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए बौद्ध आस्था के प्रतीक स्थल पर विस्फोट करने तथा भारत सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने के लिए जान माल को नुकसान पहुंचाने की थी।

 

एजेंसी ने इस मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें जमात-उल-मुजाहिदीन का शीर्ष ओहदेदार मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम तथा आदिल शेख शामिल हैं। वहीं असम का आरिफ हुसैन उर्फ अनस अब भी फरार है। एनआईए ने बांग्लादेश के जमालपुर निवासी जाहिदुल इस्लाम और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी आदिल शेख उर्फ असदुल्ला को इस साल क्रमश: छह तथा सात अगस्त को बेंगलूरू के पास रामनगर से गिरफ्तार किया था।

 

विज्ञप्ति के अनुसार इस्लाम ने अन्य सह-आरोपियों की मदद से कथित तौर पर तीन आईईडी और दो हथगोले बनाये थे वहीं आदिल शेख, दिलवर हुसैन और आरिफ हुसैन ने कथित तौर पर 19 जनवरी को मंदिर परिसर में बम रखे थे। इसमें बताया गया कि एजेंसी ने बोधगया में विशेष एनआईए अदालत में इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था।

 

प्रमुख खबरें

सरकारी बैंकों पर ‘Lookout Circular’ संबंधित आदेश का अध्ययन कर रहा वित्त मंत्रालय

Mahadev Betting App Case | गिरफ्तारी से बचने के लिए Sahil Khan ने की चार दिन में 1800 किलोमीटर की यात्रा, 40 घंटे की कार्रवाई के बाद पुलिस ने दबौचा

हमेशा से बल्लेबाजों का खेल रहा है T20, इस IPL में एक कदम और आगे : Pat Cummins

उत्तराखंड जंगल की आग: जानें जंगल में कैसे लगती है आग, भारत में कितनी है संख्या