रोहित फेरो-टेक को बैंकों के साथ ऋण निपटान मामले में मिली राहत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 01, 2019

कोलकातालौह। मिश्र धातु बनाने वाली कंपनी रोहित फेरो-टेक लिमिटेड को बैंकों के साथ ऋण निपटान मामले में राहत मिली है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी)ने कंपनी के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिका खारिज कर दी है। इससे कंपनी की ओर से बैंकों के साथ ऋण निपटान की उम्मीद बढ़ गई है। एनसीएलटी की कोलकाता पीठ ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कंपनी के खिलाफ दायर की गयी दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की याचिका को खारिज कर दिया। बैंक ने दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता के प्रावधानों के तहत यह याचिका दायर की थी।

इसे भी पढ़ें: सभी वस्तुओं को जीएसटी के दायरे में लाने का सही समय: उद्योग जगत

रोहित फेरो पर 1,792.12 करोड़ रुपये का ऋण बकाया है। इसमें करीब 50 प्रतिशत ऋण अकेले स्टेट बैंक द्वारा दिया गया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अंकित पाटनी ने कहा कि सभी कर्जदाताओं में से स्टेट बैंक ने एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया था। न्यायाधिकरण ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया, यह हमारी कंपनी के लिए थोड़ी राहत प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब बैंक आगे आकर उनके साथ फिर से ऋण निपटान योजना पर काम करेगा जो कंपनी ने पहले ही बैंक को उपलब्ध कराई है। रोहित फेरो के चार में से केवल दो संयंत्र ही इस समय परिचालन में हैं। 

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2024: IND vs PAK के बीच इस मैदान पर होगा टी20 वर्ल्ड कप मैच, जानें कैसी होगी पिच?

ICICI Bank के MD और CEO के पद छोड़ने की खबरें, बैंक ने किया अफवाह का खंडन

Hansal Mehta की सीरीज में नजर आएंगे Tom Felton, गांधी के सबसे अच्छे दोस्त की निभाएंगे भूमिका

Gold Price| अक्षय तृतीया से पहले सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट, जानें ताजा प्राइस