रोहित शेखर के जीवन में खुशियां नहीं थी, पत्नी से चाहता था तलाक: वकील

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2019

नयी दिल्ली। रोहित शेखर को एनडी तिवारी का बेटा साबित करने के लिए चली लंबी कानूनी लड़ाई में उनका साथ देने वाले वकील वेदांत वर्मा का कहना है कि रोहित अपनी पत्नी से तलाक लेने पर विचार कर रहा था। वर्मा ने कहा कि रोहित को अपने पिता के साथ लंबी कानूनी लड़ाई में जीत मिलने के बाद भी खुशियां हासिल नहीं हो पाई। रोहित की हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर है। वर्मा का कहना है कि रोहित ने उनसे तलाक के संबंध में सलाह मांगी थी।

इसे भी पढ़ें: रोहित शेखर हत्या मामला: अपूर्वा को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

वर्मा ने पीटीआई को बताया, ‘‘ रोहित का जीवन कठिन था। नाजायज बेटा कहलाने की वजह से उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उसकी कानूनी लड़ाई जबर्दस्त थी। हालांकि इससे उसके जीवन पर असर पड़ा। उसकी कानूनी लड़ाई जैसे ही खत्म हुई, मुझे लगा कि अब उसके जीवन में खुशियां आएंगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने रोहित शेखर की पत्नी को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया

उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्य की बात है कि आज वह इस दुनिया में नहीं है और उसकी पत्नी ने कथित तौर पर उसकी हत्या की है।’’ वर्मा का कहना है कि दंपति के बीच शादी के पहले दिन से ही झगड़ा शुरू हो गया था।

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!