रोहित शेखर हत्या मामला: अपूर्वा को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

rohit-shekhar-murder-case-apurva-was-sent-to-police-custody-for-two-days

पुलिस ने अदालत से कहा कि वे इस मामले में और सुराग चाहते हैं। पुलिस ने किसी अन्य संदिग्ध के होने की संभावना से इंकार किया। शुक्ला के वकील ने हिरासत में दिए जाने के अनुरोध का विरोध किया और कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने रोहित शेखर तिवारी हत्या मामले में उनकी पत्नी और वकील अपूर्वा शुक्ला को बुधवार को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दीपक शेरावत ने शुक्ला से हिरासत में पूछताछ करने की अनुमति दे दी। इससे पहले पुलिस ने शुक्ला को तीन दिनों की हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया था। अदालत ने निर्देश दिया कि आरोपी की नियमों के अनुसार मेडिकल जांच करायी जाएगी। पूछताछ के दौरान आरोपी के वकील को मौजूद रहने की अनुमति भी दी गयी है।

इसे भी पढ़ें: शादी से नाखुश पत्नी ने रोहित शेखर तिवारी को मौत के घाट उतारा: दिल्ली पुलिस

पुलिस ने अदालत से कहा कि वे इस मामले में और सुराग चाहते हैं। पुलिस ने किसी अन्य संदिग्ध के होने की संभावना से इंकार किया। शुक्ला के वकील ने हिरासत में दिए जाने के अनुरोध का विरोध किया और कहा कि उन्होंने जांच में पूरा सहयोग किया है। इससे पहले दिन में पुलिस ने तिवारी की हत्या के आरोप में शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़