अमरूल्ला सालेह के भाई को तड़पाने के बाद तालिबान ने उतारा मौत के घाट

By अनुराग गुप्ता | Sep 10, 2021

काबुल। अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह के बड़े भाई रोहुल्ला सालेह की तालिबान ने हत्या कर दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तालिबान ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए रोहुल्ला सालेह की हत्या की है। आपको बता दें कि पंजशीर में तालिबान के खिलाफ अभी भी खूनी संघर्ष जारी है। इसी बीच तालिबान के चरमपंथियों ने रोहुल्ला सालेह को तड़पाने के बाद मौत के घाट उतार दिया। 

इसे भी पढ़ें: अभी भी धड़क रहा अफगानिस्तान का दिल 'पंजशीर', अहमद मसूद के समर्थन में हो रहे विरोध प्रदर्शन 

धड़क रहा अफगान का दिल 

तालिबान ने पंजशीर घाटी पर कब्जा करने का दावा किया है। जिसका नॉर्दन एलायंस और अमरूल्ला सालेह ने खंडन किया। अहमद मसूद के नेतृत्व वाली नॉर्दन एलायंस ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी थी कि अफगानिस्तान का दिल अभी भी धड़क रहा है। 

काबुल में तालिबान की एंट्री के साथ ही राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया था। जिसके बाद अमरूल्ला सालेह ने खुद को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित कर दिया और तालिबान के खिलाफ विद्रोह शुरू किया। 

प्रमुख खबरें

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए