रियाल मैड्रिड को स्टॉर फुटबॉलर रोनाल्डो ने कहा अलविदा, यूवेंट्स में होंगे शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2018

मैड्रिड। रियाल मैड्रिड ने घोषणा की पुर्तगाली सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इतालवी क्लब यूवेंट्स में शामिल होंगे। रोनाल्डो ने कहा कि उनके जीवन में एक नये दौर का समय आ गया है। रियाल मैड्रिड ने खिलाड़ी के ट्रांसफर की घोषणा करते हुए कहा, ‘रियाल मैड्रिड उस खिलाड़ी का आभार जताना चाहता है जिसने दिखाया कि वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और जो हमारे क्लब और विश्व फुटबॉल के इतिहास के सबसे शानदार दौर में से एक में उसके साथ रहे।’

स्पेनिश क्लब ने हालांकि ट्रांसफर की राशि की जानकारी नहीं दी, स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार यह 10.50 करोड़ यूरो (12 करोड़ डॉलर) तक हो सकती है। रियाल मैड्रिड की वेबसाइट पर डाले गए एक पत्र में रोनाल्डो ने कहा कि क्लब के साथ बिताया गया उनका समय उनके जीवन के सबसे खुशनुमा समय में से एक रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं इस क्लब, प्रशंसकों और इस शहर का आभार जताना चाहता हूं। लेकिन मेरे जीवन के एक नये दौर का समय आ गया है और इसलिए मैंने क्लब से मेरा ट्रांसफर मंजूर करने को कहा था फुटबॉलर ने कहा कि मैं सबसे, खासकर हमारे समर्थकों से अपील करता हूं कि वे कृपया मुझे समझें। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा