फिल्म 'The Are Us' में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री Jacinda Ardern की भूमिका निभाएंगी Rose Byrne

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2021

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री रोज़ बिरने फिल्म ‘दे आर अस’ में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न की भूमिका निभाएंगी। पत्रिका ‘वैराएटी’ की खबर के अनुसार, फिल्म की कहानी एंड्रयू निकोल ने लिखी है और वह ही इसका निर्देशन करेंगे। यह न्यूजीलैंड के मुस्लिम समुदाय पर 2019 में क्राइस्टचर्च में किए हमले के बाद की कहानी है। अर्डर्न ने हमले के बाद मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए, जो भाषण दिया था, उसी के भावार्थ से ही फिल्म का शीर्षक ‘दे आर अस’ रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: फिल्म रक्षा बंधन में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी भूमि पेडनेकर, शेयर की तस्वीर

त्रासदी से प्रभावित मस्जिदों के कई सदस्यों के परामर्श से कहानी लिखी गई है। फिल्म का निर्माण ऐमन जमाल, स्टीवर्ट टिल, निकोल और फिलिप कैंपबेल कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में 15 मार्च 2019 में एक श्वेत नस्लवादी बंदूकधारी ने दो मस्जिदों पर हमला कर 51 नमाजियों की हत्या कर दी थी और 40 अन्य घायल हुए थे।

प्रमुख खबरें

अगर असली शिवसेना अध्यक्ष हो तो...उद्धव ठाकरे को अमित शाह ने महाराष्ट्र में आकर दिया चैलेंज

Prajatantra: राहुल को रायबरेली से उतारने के पीछे क्या है कांग्रेस की रणनीति, Modi ने क्यों कहा- भागो मत

दिल्ली के ओखला में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, पुलिस जाँच में जुटी

Badtameez Gill में नजर आएंगी Vaani Kapoor, नवजोत गुलाटी करेंगे फिल्म का निर्देशन