Royal Enfield Bike: बुलेट के 3 नए मॉडल्स, शौकीनों को देंगे जबरदस्त एहसास

By विंध्यवासिनी सिंह | May 18, 2023

कहा जाता है कि, बुलेट चलाने वाले दो पहिया वाहन नहीं चलाते हैं, बल्कि वह एक फीलिंग को ड्राइव करते हैं। बुलेट पर बैठना दशकों से कई लोगों की महत्वपूर्ण चाहत बनी रही है। बेशक मार्केट में तमाम बाइक्स आ जाएं, लेकिन आज भी जब आप के बगल से बुलेट गुजरती है तो आपकी उस पर नजर ठहरी ही जाती है। 


ऐसा नहीं है कि केवल बुलेट ही एकमात्र ऐसा ब्रांड है, जिसका जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोला है, लेकिन बुलट उन कुछ ब्रांच में से एक जरूर है, जिसने शौक को पीढ़ी दर पीढ़ी कायम रखा है और बढ़ाया है। 


इसके लिए बुलेट बनाने वाली कंपनी रॉयल इनफील्ड अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव करती रहती है, बेहतरी करती रहती है, नए जमाने के हिसाब से उसमें परिवर्तन करती रहती है। पहले बुलेट केवल रौबदार लोग ही चलाया करते थे, लेकिन अब यह युवाओं की भी सवारी बन गई है। 


ऐसे में अगर आप भी बुलेट लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपको थोड़ा ठहर कर यह लेख पढ़ लेना चाहिए, क्योंकि यहां पर आपको हम बुलेट की तीन बेहतरीन बाइक्स के बारे में बताएंगे जो भारत में लांच ही होने वाली हैं, आइए देखते हैं

इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki WagonR का भारतीय बाजार में धमाका, 30 लाख यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार किया

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर

यह क्लासिक 350 पर आधारित है, भारतीय बाजार में क्लासिक 350 की तरह इंजन जैसा 349 cc का सिंगल सिलेंडर एयर एंड आयल कूल OHC इंजन इसमें दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह 20.2 bhp की पावर और 27 nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। लांच होने के बाद यह बाइक जावा 42 बॉबर और जावा पेराक को कड़ी टक्कर दे सकती है। 


न्यू -जेन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

यह भी लोगों की पसंदीदा हो सकती है, एंट्री लेवल बाइक कंपनी में सेल्स बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है और इसीलिए कंपनी इसको एक नया रूप देखकर लांच कर रही है। इसमें भी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सीसी का इंजन ही नजर आएगा। नई जनरेशन की पसंदीदा बाइकों में अगर यह शुमार हो जाए तो आप आश्चर्य ना कीजिएगा। 


रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

आपको बता दें कि ऑफ रोडिंग बाइक के लिए रॉयल एनफील्ड की हिमालयन एक पसंदीदा सेगमेंट है, तो 450 सीसी सेगमेंट में यह कंपनी की पहली बाइक होगी और अगर कंपनी के प्लान पर नजर डालें तो अगले कुछ महीनों में इस सेगमेंट में 5 मोटरसाइकिल ला सकती है। आपको बता दें कि इस सेगमेंट में केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू G310GS जैसी बाइक इसके टक्कर में होंगी। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

भांडुप में बस दुर्घटना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजन को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

ठाकुर जी का बुलावा, पर भीड़ का खतरा! बांके बिहारी ने भक्तों से जताई 5 जनवरी तक दूरी बनाने की गुजारिश

त्रिपुरा के छात्र की हत्या देश में नफरत की स्थिति में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाती है: अशोक गहलोत

बांग्लादेश: खालिदा जिया ने सैन्य तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा था, तानाशाह इरशाद का हुआ था पतन