रॉयल एनफील्ड के कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 14, 2018

चेन्नई। मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड के कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो गई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी के कर्मचारी विभिन्न मांगों मसलन वेतन संशोधन और बोनस आदि को लेकर 24 सितंबर से हड़ताल पर थे। मंगलवार को कर्मचारी काम पर लौट आए। रॉयल एनफील्ड ने कहा कि उसके तीनों संयंत्रों...ओरागदम, तिरुवोत्तियुर और वल्लम वदागल में पूर्ण क्षमता से परिचालन शुरू हो गया है।

वर्किंग पीपी ट्रेड यूनियन काउंसिल और रॉयल एनफील्ड एम्पलाइज यूनियन के उपाध्यक्ष आर संपत ने पीटीआई भाषा से कहा कि कंपनी के 6,000 में से 4,000 कर्मचारी हड़ताल पर थे। कर्मचारी प्रबंधन द्वारा उनके मोबाइल फोन सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय में रखे जाने का भी विरोध कर रहे थे। रॉयल एनफील्ड ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी अपने कर्मचारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखने को प्रतिबद्ध है। हम अनुशासन के उच्चस्तर, टीम वर्क और एक दूसरे के लिए सम्मान के प्रति भी प्रतिबद्ध हैं।’’ 

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज