दार्जिलिंग में RPF कार्यालय, पुलिस चौकी, पुस्तकालय में लगायी आग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2017

दार्जिलिंग। यहां पृथक एक राज्य की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज 30वें दिन में प्रवेश कर गयी। साथ ही दार्जिलिंग में एक रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कार्यालय, एक पुलिस चौकी और एक सरकारी पुस्तकालय में आग लगा दी गयी। पुलिस ने बताया कि इंटरनेट सेवा आज 27वें दिन भी ठप्प है।

 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोरखालैंड समर्थकों ने गुरुवार रात कुरसेओंग में आरपीएफ कार्यालय और सुखियापोचखरी में एक पुलिस चौकी में आग लगा दी गयी जबकि मिरिक उप संभाग में एक सरकारी पुस्तकालय में आज तड़के आग लगा दी गयी। दार्जिलिंग, कलीमपोंग और सोनदा में सेना को तैनात किया गया है। गोरखालैंड मूवमेंट को-ऑडिनेशन कमेटी (एमजीसीसी) ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के कारण 15 जुलाई से आमरण अनशन नहीं करने का निर्णय लिया है। जीएसीसी के एक सदस्य ने बताया, ‘‘राष्ट्रपति चुनाव के नजदीक होने के कारण हमने आमरण अनशन नहीं करने का निर्णय लिया है। इस बारे में हम 18 जुलाई को होने वाले अगली सर्वदलीय बैठक में निर्णय लेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि 30 सदस्यीय जीएमसीसी में जीजेएम और जीएनएलएफ और जेएपी सहित पहाड़ी की सभी पार्टियों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

 

प्रमुख खबरें

Jeffrey Epstein Files के पत्र में ट्रंप का नाम आने पर विवाद, अमेरिकी न्याय विभाग ने पत्र को बताया फर्जी

फॉक्सकॉन रोजगार पर श्रेय की जंग: राहुल गांधी ने सराहा, वैष्णव ने मेक इन इंडिया को दिया श्रेय

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI घोषित, स्मिथ करेंगे कप्तानी, तेज गेंदबाजों पर जोर

बांग्लादेश में अशांति, थरूर बोले- भय के माहौल में नहीं हो सकते चुनाव; भारत भी चिंतित