आरपीपी इन्फ्रा ने सीमेंस के साथ किया समझौता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2016

आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने आज कहा कि उसने सब-स्टेशन बनाने के लिए पावर ग्रिड कंपनी आफ बांग्लादेश को संयुक्त बोली सौंपने के संबंध में सीमेंस के साथ समझौता किया है। आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बंबई शेयर बाजार को बताया, ‘‘कंपनी ने सब-स्टेशन बनाने के लिए पावर ग्रिड कंपनी आफ बांग्लादेश को संयुक्त बोली सौंपने के लिए सीमेंस लिमिटेड के साथ समझौता किया है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘उक्त सब-स्टेशन, कंसोर्टियम, ‘सीमेंस लिमिटेड और आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, इंडिया’ कंसोर्टयम के तहत परिचालन करेंगे। सीमेंस इस कंसोर्टियम का नेतृत्व करेगी।’’ आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अरलसुंदसरम ने कहा, ‘‘यह आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के लिए परियोजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने के लिए सही दिशा में उठाया गया कदम है।’’

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया