RR के गेंदबाज आरोन ने अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय काउंटी क्रिकेट खेलने को दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2019

कोलकाता। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज वरूण आरोन ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर तीन विकेट से मिली रोमांचक जीत के बाद एक गेंदबाज के रूप में अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय काउंटी क्रिकेट खेलने को दिया। आरोन ने नयी गेंद से तीन ओवर में दस रन देकर दो विकेट लिये। उन्होंने इनस्विंगर पर क्रिस लिन (0) और शुभमान गिल (14) को आउट किया। पिछले साल आईपीएल में किसी टीम द्वारा नहीं चुने जाने के बाद लीसेस्टरशर के लिये काउंटी क्रिकेट खेलने वाले आरोन ने कहा कि मैं हमेशा से इनस्विंग गेंदबाजी करता आया हूं लेकिन काउंटी खेलने के बाद इसमें इजाफा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराकर RCB ने लगातार तीसरा मैच जीता

उन्होंने कहा कि वह फिर से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल के बाद फिर काउंटी क्रिकेट खेलूंगा। मुझे पिछले साल बहुत मजा आया। मुझे नहीं पता कि किस टीम को तेज गेंदबाज की जरूरत है क्योंकि मैं सत्र के बीच में जाऊंगा। यह मौजूदा खिलाड़ियों की उपलब्धता, उनकी फिटनेस और फार्म पर निर्भर करेगा। राजस्थान रॉयल्स के लिये उन्होंने सत्र का दूसरा ही मैच खेला। उन्होंने कहा कि यह टीम संयोजन पर निर्भर करता है और प्रबंधन का फैसला होता है। मैं पूरी तरह से फिट था। 

प्रमुख खबरें

China के ग्वांग्झू में आए तूफान में पांच लोगों की मौत

India दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा, चाहे प्रधानमंत्री कोई भी हो : Chidambaram

लोकसभा चुनाव के शुरुआती दो चरण में मात्र आठ प्रतिशत महिला उम्मीदवार

शिअद 1996 के बाद पहली बार पार्टी के चिह्न पर Gurdaspur लोस सीट से चुनाव लड़ेगी