RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, आईपीएल में सबसे कम उम्र में किया डेब्यू

By Kusum | Apr 19, 2025

वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल डेब्यू के साथ इतिहास रच दिया है। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। 


वैभव सूर्यवंशी 14 साल और 23 दिन की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। वैभव आईपीएल की शुरुआत के बाद जन्में हैं। उनका जन्म 2011 में हुआ है। इसी के साथ वह आईपीएल में खेलने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिनका जन्म टूर्नामेंट शुरू होने के बाद हुआ। 


वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी एक बदलाव करते हुए आकाश दीप की जगह प्रिंस यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।


वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल में शनिवार को  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण रियान पराग रॉयल्स की अगुवई कर रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया