पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में हजारों पद खाली! राजस्थान में निकली सीधी भर्ती, ऐसे भरें फॉर्म

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 22, 2025

राजस्थान में नई भर्ती का ऐलान किया गया है। हाल ही में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (RSPCB) ने जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (JSO) और जूनियर एनवायरमेंट इंजीनियर (JEE) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर 2025 से शुरू होगी, जिसके लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट environment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार, पॉल्यूशन विभाग वाली वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है। 


क्या योग्यता चाहिए?


जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए अभ्यर्थियों के पास फर्स्ट क्लास में एमएससी/एमएस की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें केमिस्ट्री, सॉइल साइंस, एनवायरमेंटल साइंस या माइक्रोबायोलॉजी में से कोई भी विषय शामिल हो। साथ ही उम्मीदवारों ने बीएससी/बीएस साइंस की डिग्री भी पूर्ण की हो।

वहीं, जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर पद के लिए एमटेक/एमई इन एनवायरमेंट इंजीनियरिंग योग्य माना गया है। इसके अलावा बी.ई./बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल, सिविल, एनवायरमेंटल या टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन को चेक कर सकते हैं।


कैसे करें अप्लाई


- सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट environment.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।


- यहां Recruitment Section संबंधित भर्ती में Apply Online लिंक पर क्लिक करना है।


- इसके बाद, अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी बेसिक जानकारी फिल करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कर सकते हैं।


- अब आप रजिस्ट्रेशन संख्या मिलने के बाद लॉगइन करें और मांगी गई सभी जानकारी को भर दें। 


- इसके बाद फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके सही साइज में अपलोड करें।


- जब आपका फॉर्म भर जाए, तो आवेदन शुल्क भरें और भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर रख लें। 

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती