अगला CEA भारतीय मूल्यों में विश्वास रखने वाला हो: स्वदेशी जागरण मंच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच ने कहा है कि अगला आर्थिक सलाहकार एक ऐसा व्यक्ति होना चाहिए जो भारतीय मूल्यों तथा संस्कृति में विश्वास रखता हो और जो एफडीआई पर ही केन्द्रित नहीं रहे। मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रमण्यम ने कल पद छोड़ने की घोषणा की है जिसके बाद मंच ने यह घोषणा की। संगठन ने आरोप लगाया कि सुब्रमण्यम को देश की पर्याप्त समझ नहीं थी और उन्होंने किसानों की अनदेखी की।

मंच के सह-संयोजक अश्वनी महाजन ने कहा, ‘सुब्रमण्यम को भारत की समुचित जानकारी नहीं थी। वह केवल एफडीआई पर ही केंद्रित रहे। उन्होंने हमारी अर्थव्यवस्था के सबसे महत्वपूर्ण पहलू - कृषि और किसान की अनदेखी की।’ महाजन ने कहा कि नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया की तरह ही वह ‘वाशिंगटन सहमति’ की भाषा भी बोल रहे थे। उनका एजेंडा और उद्देश्य स्पष्ट नहीं था।

उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जिसका भारतीय संस्कृति, हमारे मूल्यों और हमारे लोगों में विश्वास हो । सरकार को इस तरह के एक व्यक्ति को नियुक्त करना चाहिए। महाजन ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया कि वह यह देंखे कि अगला सीईए ऐसा होना चाहिए जिसका भारत के किसानों, कर्मचारियों और उद्ममियों में विश्वास हो।

 

केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट में कल घोषणा की थी कि सुब्रमण्यम अपना पद छोड़ेंगे। गौरतलब है कि सुब्रमण्यम को 16 अक्तूबर, 2014 में वित्त मंत्रालय में तीन वर्षों के लिए सीईए नियुक्त किया गया था। 2017 में उनका कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया था।

प्रमुख खबरें

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा

Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

Pakistan ने चोरी से ईरान को परमाणु...पुतिन-बुश की 24 साल पुरानी सीक्रेट चैट आई सामने

दोस्ती में दरार डालने की कोशिश, पेंटागन ने अरुणाचल पर भारत को चेताया, चीन बुरी तरह बौखलाया