कहीं कोई झगड़ा नहीं है...बीजेपी और RSS के बीच मतभेद पर बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत

By अभिनय आकाश | Aug 28, 2025

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि संघ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि संघ किसी भी मुद्दे पर सलाह दे सकता है, लेकिन अंतिम निर्णय भाजपा ही लेगी। उन्होंने यह भी कहा कि संघ का केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के साथ अच्छा समन्वय है। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि हमारा हर सरकार के साथ अच्छा समन्वय है। राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों, दोनों के साथ हमारा अच्छा समन्वय है। लेकिन कुछ व्यवस्थाएँ ऐसी भी हैं जिनमें कुछ आंतरिक विरोधाभास हैं। 

इसे भी पढ़ें: विश्वगुरु बनने की नई इबारत लिखता भागवत का उद्बोधन

मोहन भागवत ने कहा कि सामान्य तौर पर व्यवस्था वही है जिसका आविष्कार अंग्रेजों ने किया था ताकि वे शासन कर सकें। इसलिए, हमें कुछ नवाचार करने होंगे। फिर, हम चाहते हैं कि कुछ हो। भले ही कुर्सी पर बैठा व्यक्ति हमारे लिए पूरी तरह से तैयार हो, उसे यह करना ही होगा और वह जानता है कि इसमें क्या बाधाएँ हैं। वह ऐसा कर भी सकता है और नहीं भी। हमें उसे वह स्वतंत्रता देनी होगी। इसमें कहीं कोई झगड़ा नहीं है। आरएसएस और भाजपा के बीच मतभेद पर सफाई देते हुए भागवत ने कहा कि इन सब बातों से ऐसा लगता है कि झगड़ा है, लेकिन संघर्ष हो सकता है, लेकिन कोई झगड़ा नहीं है, क्योंकि लक्ष्य एक ही है, जो हमारे देश की भलाई है।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति