RSS सिर्फ देश की संवैधानिक व्यवस्था पर कर रहा है हमला: सीताराम येचुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2018

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा उठाने को देश की कानून-व्यवस्था एवं शांति बहाली के लिये खतरा बताया है। येचुरी ने आरएसएस नेताओं के मंदिर निर्माण के बारे में दिये गये बयानों का हवाला देते हुये शनिवार को कहा है कि आरएसएस का यह दिखावा मात्र है कि उसकी संविधान में आस्था है। उन्होंने आरएसएस की ओर से हाल ही में दिये गये उन बयानों का जिक्र किया है जिसमें मंदिर निर्माण के लिये जरूरत पड़ने पर 1992 की तर्ज पर आंदोलन करने की बात कही गयी है।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां गलत, समूचे तंत्र को महज अमीरों की फिक्र

येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि अब यह साफ हो गया है कि आरएसएस का मकसद सिर्फ देश की संवैधानिक व्यवस्था पर हमला करना है। यह बात आरएसएस के अतीत का अवलोकन करने से भी साबित हो जाती है। येचुरी ने पिछले दिनों मुंबई में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की संघ नेताओं के साथ मंदिर मामले को लेकर हुयी मुलाकात से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों का जिक्र करते हुये यह बात कही।

प्रमुख खबरें

Uber Cup क्वार्टर फाइनल में जापान से हारी भारतीय महिला टीम

Home Decor Ideas: गर्मियों में अपने घर को ऐसे करेंगे डेकोर, तो ठंडा-ठंडा कूल-कूल रहेगा आपका कमरा

Chitrakoot Jail से भागने की साजिश रचने के मामले में विधायक Abbas Ansari की जमानत याचिका खारिज

LS Polls 2024: मैं माफी मांगता हूं…भरे मंच से महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने क्यों कही ऐसी बात?