मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां गलत, समूचे तंत्र को महज अमीरों की फिक्र: येचुरी

modis-government-is-only-for-the-rich-says-sitaram-yechury
[email protected] । Oct 23 2018 3:37PM

सीताराम येचुरी ने एक रिपोर्ट के हवाले से मोदी सरकार को निशाने में लेते हुए कहा कि देश की 60 प्रतिशत आबादी के पास सिर्फ 4.7 प्रतिशत संपदा है। मोदी राज में गरीब लगातार और अधिक गरीब हो रहे हैं।

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने देश में लगातार बढ़ती आर्थिक असमानता पर चिंता व्यक्त करते हुये अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई के लिये मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। येचुरी ने देश की आधी से अधिक संपदा एक प्रतिशत धनाड्य लोगों के पास होने का खुलासा करने वाली हाल ही में जारी हुयी रिपोर्ट का हवाला देते हुये मंगलवार को कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण समूची व्यवस्था ‘धनिक तंत्र’ में तब्दील हो गयी है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश के सर्वाधिक धनी लोगों की, देश की आबादी में हिस्सेदारी 10 प्रतिशत है और उनके पास कुल राष्ट्रीय संपदा का लगभग 77 प्रतिशत हिस्सा है।

रिपोर्ट के हवाले से येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि देश की 60 प्रतिशत आबादी के पास सिर्फ 4.7 प्रतिशत संपदा है। मोदी राज में गरीब लगातार और अधिक गरीब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के सर्वाधिक धनी, एक प्रतिशत लोग 51.1 प्रतिशत संपदा के मालिक हैं। पिछले चाल साल में इनकी संपत्ति में इजाफा ही हुआ है। येचुरी ने आर्थिक असमानता के लिये मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अमीरों के लिये है और बाकी सभी के लिये उसके पास सिर्फ जुमले हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़