युवाओं में लोकप्रिय हो रहा है आरएसएस: संघ पदाधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 25, 2017

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक पदाधिकारी ने दावा किया है कि संगठन युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहा है और देशभर में संघ की ‘शाखाओं’ में हिस्सा लेने वालों में करीब 90 प्रतिशत लोगों की आयु 45 वर्ष से कम होती है। आरएसएस की दिल्ली इकाई के सह-कार्यवाह आलोक कुमार ने कहा कि संघ की दैनिक शाखाओं में हिस्सा लेने वालों में 53 प्रतिशत छात्र होते हैं।

 

कुमार ने कहा, ‘‘वर्तमान में देश भर के 36,729 स्थानों पर रोजाना 57,185 शाखाओं का आयोजन किया जाता है। इनमें हिस्सा लेने वालों में 90 प्रतिशत की आयु 45 वर्ष से कम होती है।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन 1,805 शाखाओं का आयोजन किया जा रहा है और आने वाले दिनों में इनमें 15 प्रतिशत तक की वृद्धि की संभावना है। कोयंबटूर में आरएसएस द्वारा हाल में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कुमार ने कहा कि संघ ने केरल और पश्चिम बंगाल में राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए प्रस्ताव पारित किया।

 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं