चीन के ‘आक्रामक और हिंसक’ कार्य पर RSS का बयान, कठिन समय में भारत के नागरिक पूरी तरह सेना और सरकार के साथ खड़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2020

नागपुर। पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में बीस भारतीय सैन्य कर्मियों के शहीद होने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने “चीनी सरकार और उसकी सेना के आक्रामक और हिंसक कार्य” की बुधवार को कड़ी निंदा की। आरएसएस ने वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। चीन की कार्रवाई की भर्त्सना करते हुए सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने ट्विटर पर संयुक्त बयान जारी किया।

इसे भी पढ़ें: सैनिकों की शहादत पर पूर्व राष्ट्रपति बोले, देश की अंतरात्मा को चोट पहुंचाई गई

बयान में कहा गया, “लद्दाख के गलवान क्षेत्र में देश की अखंडता और आत्म सम्मान की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को आरएसएस नमन करता है। देश की ओर से हम, शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हम चीन की सरकार और चीन की सेना के आक्रामक और हिंसक कार्य की निंदा करते हैं।” संघ ने कहा, “इस कठिन समय में हम भारत के नागरिक पूरी तरह भारतीय सेना और सरकार के साथ खड़े हैं।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान में राहुल गांधी की खूब है लोकप्रियता, हम उन्हें वहां नहीं हरा सकते, कांग्रेस नेता पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Vishwakhabram | TRUMP VS BIDEN | कौन होगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति? नास्त्रेदमस ने कर दी भविष्यवाणी, 13 Key से समझाया गणित

उद्धव नकली शिवसेना चला रहे, असली पार्टी एकनाथ शिंदे के पास : Amit Shah

40 साल में सबसे बुरा प्रदर्शन, स्थानीय चुनाव के बाद क्या अब ऋषि सुनक की आगे की राह हो जाएगी और मुश्किल?