RSS विचारक ने अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुनवाई के सीधे प्रसारण का किया अनुरोध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2019

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक के.एन.गोविंदाचार्य अयोध्या भूमि विवाद मामले में प्रतिदिन की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग या सीधे प्रसारण के अनुरोध के साथ सोमवार को उच्चतम न्यायालय पहुंचे। इस मामले में रोजाना सुनवाई मंगलवार से शुरू होने जा रही है।  यह मामला न्यायमूर्ति एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ के समक्ष रखा गया।

 

पीठ ने गोविंदाचार्य की तरफ से पेश हुए वकील से कहा, “हमें नहीं पता कि कार्यवाही की रिकॉर्डिंग या सीधे प्रसारण के लिये हमारे पास उपकरण हैं या नहीं।” अदालत ने तत्काल सुनवाई करने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मामले पर संस्थागत सुनवाई एवं विचार की जरूरत है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा