By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 30, 2019
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अज्ञात लोगों ने शुक्रवार को एक आरएसएस कार्यकर्ता को कथित रूप से गोली मार दी। फुगाना क्षेत्राधिकारी सिद्धार्थ तोमर ने को बताया कि हबीबपुर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा के प्रभारी सोमपाल सैनी खेतों में गए थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि सैनी को मेरठ के अस्पताल में रेफर किया गया है। उनकी हालत गंभीर है। तोमर के अनुसार, आरोपियों को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू किया गया है।