केरल में RSS कार्यकर्ता की खुदकुशी पर BJP में घमासान, टिकट और आरोपों पर नेताओं की सफाई

By एकता | Nov 16, 2025

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में शनिवार को आनंद के. थम्पी नामक एक आरएसएस कार्यकर्ता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, थम्पी आगामी लोकल बॉडी चुनाव में बीजेपी का टिकट न मिलने से परेशान थे।


आत्महत्या से पहले भेजा था व्हाट्सएप मैसेज

त्रिक्कन्नापुरम वार्ड से बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले थम्पी, पार्टी की कैंडिडेट लिस्ट में अपना नाम न देखकर परेशान हो गए थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा, जिसमें उन्होंने आरएसएस और बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए और आत्महत्या करने की बात कही थी।


थम्पी ने दावा किया कि रेत-तस्करी माफिया से जुड़े कुछ स्थानीय नेताओं के हितों के कारण उन्हें टिकट नहीं दिया गया। जब उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया, तो उनके दोस्तों ने उनसे दूरी बना ली, जिससे वह और भी निराश हो गए। मैसेज मिलने के बाद दोस्त उनके घर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन शाम तक उनकी मौत हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: जन सुराज के आरोपों पर Chirag Paswan का पलटवार, कहा-खोखले दावे हैं, तथ्य बताएं तो सरकार देगी जवाब


भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया

इस घटना पर भाजपा नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वह घटना से हैरान हैं और जिला अध्यक्ष से जानकारी ली है। उन्होंने कहा कि थम्पी का नाम शॉर्टलिस्ट में नहीं था, 'लेकिन हम घटना की जांच करेंगे।'


केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने घटना को बहुत बुरा बताया, लेकिन कहा कि इसके लिए पार्टी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। इसे लोकल लेवल पर सुलझाना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को शांत रहने और पार्टी की जीत के लिए काम करने की सलाह दी। स्थानीय भाजपा नेताओं ने यह भी दावा किया है कि थम्पी ने कभी उनसे टिकट मांगने के लिए संपर्क नहीं किया था, और उनकी मौत को टिकट न मिलने से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

24 घंटे में बदला बाजार का मूड! Record High के बाद Gold-Silver Price में ऐतिहासिक गिरावट

घुसपैठ सिर्फ BJP रोक सकती है, Amit Shah का दावा- Assam के 7 जिलों में 64 लाख Infiltrators

Menstrual Hygiene अब मौलिक अधिकार, Supreme Court ने इसे Right to Life से जोड़ा

Australian Open में Fitness Band पर बैन, अब Underwear में ट्रैकर पहनकर खेलेंगे Tennis स्टार्स?