New Month, New Rules: 1 फरवरी से क्या सस्ता, क्या महंगा? जानिए 5 बड़े बदलाव

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 31, 2026

हर महीने भारत में 1 तारीख को कई तरह के बदलाव किए जाते हैं। ऐसे में जनवरी का महीना खत्म होने वाला है कल से 1 फरवरी की शुरुआत होने वाली है। वित्त वर्ष 2026-27 के लिए देश का आम बजट भी रविवार 1 फरवरी को जारी होगा। इस दिन कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इस बार भी कुछ नियम बदले जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पड़ेगा। आइए आपको बता देते हैं कि इस बार 1 फरवरी से क्या बदलाव होने जा रहा है। तो चलिए बिना देर किए आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।


बदल सकते हैं LPG सिलेंडर के दाम


हर महीने की पहली तारीख को सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG सिलेंडर के नए रेट लागू करती हैं। इसके अलावा 1 फरवरी 2026 को भी डोमेस्टिक और कर्मिशयल सिलेंडर के नए रेट भी सामने आएंगे। पिछले कुछ महीनों से 19 किलों वाले कर्मिशयल सिलेंडर के रेट काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जनवरी में इसकी कीमत 14.50 रुपये की कटौती हुई थी। अब देखों फरवरी में घरेलू सिलेंडर पर कोई राहत मिलती है या नहीं, क्योंकि इसका सीधा असर रसोई के बजट पड़ता है।


CNG, PNG और ATF की कीमतों में होगा बदलाव


LPG के साथ ही  CNG, PNG और एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के रेट में भी 1 फरवरी से बदलाव हो सकता है। सीएनजी-PNG महंगी या सस्ती होने पर इसका असर कार चालकों पर असर पड़ता है। अगर  ATF की कीमतें बढ़ी तो फ्लाइट का किराया घट-बढ़ सकता है।


पान-मसाला, सिगरेट और तंबाकू हो सकते हैं महंगे


जो लोग पान-मसाला, सिगरेट या तंबाकू जैसे उत्पादों का सेवन करते हैं, उनके लिए फरवरी का आगाज महंगा साबित हो सकता है। खबर है कि 1 फरवरी से इन पर टैक्स बढ़ाया जा सकता है, जो जीएसटी से अलग होगा। टैक्स में बढ़ोतरी का सीधा असर इन उत्पादों की कीमतों पर पड़ेगा और इन्हें खरीदना पहले से ज्यादा खर्चीला हो जाएगा।


FASTag यूजर्स के लिए राहत की खबर


जो लोग वाहन चलाते हैं उनके लिए 1 फरवरी से FASTag यूज करने वालों के लिए नियम आसान हो जाएंगे। दरअसल, NHAI के नए फैसले के बाद कार, जीप और वैन के लिए FASTag जारी होने के बाद अलग से KYC कराने की जरुरत नहीं होगी। अब बैंकों की जिम्मेदारी होगी कि टैग से पहले गाड़ी से जुड़े सारे टेस्ट पहले ही पूरी कर लिए जाएं। जिनके पास पहले से FASTag है, उन्हें बार-बार वेरिफिकेशन कराने की जरुरत नहीं होगी। 


बैंक से जुड़े काम करने से पहले रखें ध्यान


फरवरी महीने में कई जगहों पर बैंक की छुट्टियां रहेंगी। वीक ऑफ के अतिरिक्त कुछ खास दिनों में बैंक बंद रह सकती हैं। ऐसे में आपको बैंक से जुड़ा कोई भी जरुरी काम निपटाना है, तो पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें, तभी जाएं।

प्रमुख खबरें

Money Laundering Case: अल फलाह चेयरमैन जवाद सिद्दीकी को राहत नहीं, Delhi Court ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Delhi Pollution पर NGT सख्त, अवैध यूनिट्स पर Action में नाकाम Police को लगाई जोरदार फटकार

Kutch के बन्नी का बजा डंका, Chhari-Dhandh को मिला Ramsar Site का दर्जा, Gujarat को गौरव।

Elena Rybakina बनीं Australian Open की नई Champion, रोमांचक फाइनल में Aryna Sabalenka को दी मात