Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत खुला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2020

मुंबई। अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 13 पैसे बढ़कर 75.45 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया।डालर में कमजोरी और घरेलू इक्विटी बाजार में बढ़त से रुपये में मजबूती रही है। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार से सकारात्मक संकेत मिलने और अमेरिकी मुद्रा के दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष कमजोर पड़ने से रुपये को समर्थन मिला। हालांकि, इस दौरान विदेशी मुद्रा की निकासी और कोविड- 19 के बढ़ते मामलों से निवेशक धारणा प्रभावित रही।

इसे भी पढ़ें: G-20 देशों ने अक्टूबर 2019 के मध्य से मई 2020 के मध्य तक 154 नये व्यापार और व्यापार संबंधित उपाय किये

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 75.48 रुपये प्रति डालर पर खुला।इसके बाद यह और मजबूत होकर 75.45 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। यह स्तर पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे ऊंचा रहा। इससे पहले सोमवार को एक डालर के मुकाबले 75.58 रुपये प्रति डालर का भाव रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड तेल का वायदा भाव 0.62 प्रति घटकर 41.45 डालर प्रति बैरल पर बोला गया।इस बीच, दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ के आंकड़े को पार करती हुई 1.02 करोड़ तक पहुंच गई और 5.04 लाख लोगों की इससे मौत हो चुकी है। भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 16,893 हो गई है और कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5,66,840 तक पहुंच गया है।

प्रमुख खबरें

इनकी नीयत में खोट है, इटावा में PM Modi ने खोली Samajwadi Party और Congress के तुष्टिकरण की पोल

संविधान की प्रस्तावना नहीं बदलेगी भाजपा सरकार, आरक्षण रहेगा बरकरार : Rajnath Singh

क्या आप भी बार-बार जिम जाना स्किप करते हैं? आज ही फॉलो करें ये टिप्स

अस्थायी रूप से निलंबित किए गए Bajrang Punia, पहलवान ने दी सफाई, NADA पर लगाया ‘एक्सपायर हो चुकी किट’ देने का आरोप