डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 29 पैसे मजबूत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2020

मुंबई।अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 29 पैसे मजबूत होकर 75.66 पर बंद हुआ। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ में ढील बढ़ने से वृद्धि को गति मिलने की उम्मीद से रुपये में तेजी आयी। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया सुधार के साथ 75.69 पर खुला और कारोबार के दौरान मजबूत बना रहा।

इसे भी पढ़ें: अब Zomato ओडिशा में घर-घर करेगी शराब की डिलिवरी

अंत में यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 29 पैसे मजबूत होकर 75.66 पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 75.95 पर बंद हुआ था। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने और दुनिया भर में ‘लॉकडाउन’ में ढील बढ़ाये जाने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई और स्थानीय मुद्रा को मजबूती मिली।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana