रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे की बढ़त के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2023

स्थानीय शेयर बाजार में मजबूती के रुख तथा विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि सोमवार को व्यापक रूप से डॉलर में कमजोरी के बावजूद रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 पर खुला।

इसके बाद यह 83.32 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में छह पैसे की बढ़त है। रुपया सोमवार को 83.38 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.21 पर आ गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.88 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 645.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

नेपाल, मालदीव के नेताओं ने खालिदा जिया को सच्ची मित्र बताया, गहरा दुख जताया

Amit Shah के बयान का Assam CM ने किया समर्थन, बोले- घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोल रहा बंगाल

मेकअप में चाहिए नयापन? ये 3 लिपस्टिक शेड्स हर भारतीय स्किन टोन पर देंगे परफेक्ट लुक

यूक्रेन का तीखा जवाब: पुतिन पर हमले का रूस का दावा झूठा, कोई सबूत नहीं!