लोकसभा चुनाव: BJP की शानदार जीत के बाद रुपया में आई मजबूती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2019

मुंबई। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शानदार जीत के बाद शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 69.81 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: इंडियन ऑयल के शेयरधारकों को एक रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देने की घोषणा

डीलरों ने कहा कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) तथा घरेलू निवेशकों की जबरदस्त लिवाली से भी रुपये को समर्थन मिला। हालांकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें तथा डॉलर की मजबूती से रुपये की तेजी पर कुछ लगाम रही।

इसे भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 29 पैसे गिरा

रुपया मजबूती में 69.75 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। हालांकि कुछ ही देर में इसने कुछ तेजी खो दी और 69.81 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा था। बृहस्पतिवार को रुपया 36 पैसे गिरकर 70.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: RBI को डॉलर-रुपया की दूसरी नीलामी में मिले 18.65 अरब डॉलर

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को एफपीआई ने पूंजी बाजार से 1,352.20 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच बीएसई का सेंसेक्स 170.51 अंक यानी 0.44 प्रतिशत मजबूत होकर 38,981.90 अंक पर चल रहा था। एनएसई का निफ्टी भी 54.15 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,711.20 अंक पर चल रहा था।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA