ग्रामीण डाक सेवक अब 15 जुलाई तक करा सकेंगे दस्तावेज सत्यापन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2022

नयी दिल्ली| डाक विभाग ने असम में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए विभिन्न पदों के लिये छांटे गये ग्रामीण डाक सेवकों के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक के लिये बढ़ा दी है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार विभाग ने कुल 38,749 डाक सेवकों को विभिन्न पदों के लिये चुना है।

इसमें से 537 ग्रामीण डाक सेवक असम में हैं। उन्हें दस्तावेज सत्यापन कराने की जरूरत है।

बयान में कहा गया है, ‘‘असम में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए विभिन्न पदों के लिये छांटे गये ग्रामीण डाक सेवकों के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गयी है।’’ देश भर में फिलहाल 2,40,216 ग्रामीण डाक सेवक काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Uber Cup 2024: चीन ने भारतीय महिला टीम को 5-0 से हराया

Anupamaa के सेट पर रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच रोज होता है झगड़ा, शो के निर्देशक हुए परेशान! इस शीत युद्ध का कैसे होगा अंत?

गौतम बुद्ध नगर जिले की लुक्सर जेल में कैदी ने आत्महत्या की

IMF ने पाकिस्तान को 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर के ऋण की तत्काल मंजूरी दी