गौतम बुद्ध नगर जिले की लुक्सर जेल में कैदी ने आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2024

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर के जिला कारागार में मंगलवार सुबह एक कैदी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुबह ईकोटेक-प्रथम थाने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लुक्सर जेल में कैदी संदीप उर्फ ननकू ने फांसी लगा ली। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव कोपोस्टमार्टम के लिए ले गयी। 


उनके अनुसार संदीप को सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने दो मार्च को अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ पूर्व में सात मुकदमे दर्ज हैं। प्रवक्ता ने बताया कि जेल में कैदी द्वारा आत्महत्या करने के मामले की जांच एक उच्च स्तरीय समिति को सौंप गई है।

प्रमुख खबरें

शेरों की धरती...इथोपिया की संसद में पीएम मोदी का भाषण सुन हिल गए दुश्मन!

जब कॉम्प्रोमाइज नहीं किया, तो फिल्मों से निकाल दिया गया, Malti Chahar के खुलासे ने सबको किया हैरान

टाटा सिएरा ने आते ही बाजार में मचा दी धूम, 24 घंटे में हासिल की 70,000 से ज़्यादा बुकिंग्स

फेंका जहरीला पानी! इमरान के समर्थकों के साथ ये क्या हो रहा? Video हिला देगा