By अनुराग गुप्ता | Mar 03, 2022
मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच आठवें दिन भी युद्ध जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि रूस ने अमेरिका को रॉकेट इंजन की आपूर्ति बंद करने का फैसला किया है। क्योंकि अमेरिका ने रूस पर यूक्रेन हमले को लेकर कई प्रतिबंध लगाए हैं।
रॉकेट इंजनों की नहीं होगी आपूर्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के स्पेस एजेंसी प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने गुरुवार को कहा कि रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को लेकर अमेरिका को रॉकेट इंजन की आपूर्ति बंद करने का फैसला लिया गया है। दिमित्री रोगोजिन ने रूसी टेलीविजन के साथ बातचीत में कहा कि इस तरह की स्थिति में हम अपने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रॉकेट इंजनों के साथ अमेरिका की आपूर्ति नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिका को किसी और चीज पर उड़ने दें, मुझे नहीं पता वह क्या है। स्पेस एजेंसी प्रमुख के मुताबिक, रूस ने 1990 से अमेरिका को कुल 122 आरडी-180 इंजन वितरित किए हैं, जिनमें से 98 का उपयोग एटलस लॉन्च वाहनों को चलाने के लिए किया गया है।
सर्विसिंग भी होगी बंद
आपको बता दें कि रूसी स्पेस एजेंसी अमेरिका को दिए गए रॉकेट इंजनों की सर्विसिंग को भी बंद कर देगा। दिमित्री रोगोजिन ने बताया कि अमेरिका में अभी भी 24 इंजन हैं, जो रूसी तकनीकी सहायता के बिना छोड़े जाएंगे।