यूक्रेन संकट को लेकर सलाहकार समिति की बैठक संपन्न, कांग्रेस नेता दिखाई दिए संतुष्ट ! विदेश मंत्री ने कही यह अहम बात

MEA
प्रतिरूप फोटो

विदेश मंत्री ने बताया कि अभी-अभी यूक्रेन के घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक पूरी की। मुद्दे के सामरिक और मानवीय पहलुओं पर अच्छी चर्चा हुई। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि हमारे पास कई बिंदु थे। विदेश मंत्रालय बात करेगा। यह एक अच्छी बैठक थी। हम सब एक हैं।

नयी दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध को लेकर गुरुवार को विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सामरिक और मानवीय पहलुओं पर चर्चा हुई। आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बैठक में जानकारी दी। 

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन का विनाश करने के मूड में रूस? तैनात की S-400 Missiles, प्रशिक्षण अभ्यास किया शुरू 

सलाहकार समिति की बैठक हुई संपन्न

विदेश मंत्री ने बताया कि अभी-अभी यूक्रेन के घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक पूरी की। मुद्दे के सामरिक और मानवीय पहलुओं पर अच्छी चर्चा हुई।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चीन और पाकिस्तान के रूस के करीब आने का मुद्दा उठाया लेकिन उन्होंने कहा कि प्राथमिकता अभी यूक्रेन से छात्रों को निकालना है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हमें प्रतिक्रिया में देर हुई और एडवाइजरी भ्रमित कर रही थीं। 

इसे भी पढ़ें: उच्चतम न्यायालय पहुंचा यूक्रेन में फंसे भारतीयों का मामला, CJI ने कहा- क्या हम पुतिन को युद्ध रोकने के दे सकते हैं निर्देश ? 

थरूर ने बैठक को बताया शानदार

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक को शानदार बताया। उन्होंने ट्वीट किया कि विदेश मामलों की सलाहकार समिति की आज सुबह यूक्रेन पर शानदार बैठक हुई। हमारे सवालों और चिंताओं के विषय पर एस जयशंकर और उनके सहयोगियों ने स्पष्ट प्रतिक्रियाएं दीं, इसके लिए धन्यवाद। यही वह भावना है जिसके जरिए विदेश नीति चलाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे पास कई बिंदु थे। विदेश मंत्रालय बात करेगा। यह एक अच्छी बैठक थी। हम सब एक हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़