Ukraine में रूसी कहर, 5 नागरिक मारे गए, ल्वीव से जापोरिज्जिया तक हाहाकार

By एकता | Oct 05, 2025

शनिवार रात भर रूस द्वारा यूक्रेन के नौ क्षेत्रों पर किए गए बड़े हमले में कम से कम पांच नागरिकों की मौत हो गई और नागरिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि यह हमला मुख्य रूप से मिसाइलों, ड्रोनों और बमों का उपयोग करके किया गया।


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार सुबह जानकारी दी कि मॉस्को ने लगभग 500 ड्रोन और 50 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।


ल्वीव और जपोरिज्जिया में तबाही

हमले में पश्चिमी यूक्रेन का शहर ल्वीव सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। क्षेत्रीय अधिकारियों और यूक्रेन की आपातकालीन सेवा के अनुसार, ल्वीव में चार लोगों की मौत हुई और कम से कम चार अन्य घायल हुए।


ल्वीव के महापौर एंड्री सदोवी ने बताया कि हमले के कारण रविवार तड़के दो जिलों में बिजली गुल हो गई और सार्वजनिक परिवहन कुछ घंटों के लिए बाधित रहा। ल्वीव के बाहरी इलाके में एक व्यावसायिक परिसर में आग भी लग गई।


वहीं, दक्षिणी शहर जपोरिज्जिया में रात के समय हुए हवाई हमले में एक महिला की मौत हो गई और 16 वर्षीय लड़की सहित नौ अन्य लोग घायल हो गए, जैसा कि गवर्नर इवान फेडोरोव ने बताया।

 

इसे भी पढ़ें: Donald Trump का हमास को अल्टीमेटम, 20 सूत्रीय शांति समझौते पर करें दस्तखत, नहीं तो 'नर्क' के लिए रहे तैयार!


रेलवे स्टेशनों पर भी हमला

यूक्रेन के रेलवे एवं विद्युत ग्रिड पर रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। शनिवार को एक अन्य घटना में, एक रेलवे स्टेशन पर हुए रूसी ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए।


राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया था कि कीव के उत्तर-पूर्व में, रूसी सीमा से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित शहर शोस्तका में रेलवे स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले में कम से कम 30 लोग घायल हो गए।

प्रमुख खबरें

Messi Event Chaos: साल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की जांच शुरू, समिति ने किया निरीक्षण

U19 Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराकर ग्रुप-ए में बढ़त बनाई

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना