रूस-यूक्रेन-अमेरिका के बीच बैठक, पुतिन-ट्रंप और जेलेंस्की UAE में मिलेंगे!

By अभिनय आकाश | Jan 22, 2026

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका, रूस और यूक्रेन शुक्रवार से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में त्रिपक्षीय बैठक करेंगे। फरवरी 2022 में यूरोप में शुरू हुए संघर्ष के बाद यह अपनी तरह की पहली बैठक होगी। स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के दौरान बोलते हुए, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यह दो दिवसीय बैठक होगी, और उन्होंने हजारों लोगों की जान लेने वाले इस संघर्ष के अंत की उम्मीद जताई।

इससे पहले स्विट्जरलैंड के रिजॉर्ट शहर दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटने से पहले ट्रंप ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल आज या कल पुतिन से मुलाकात करेगा। उन्होंने कहा कि मेरी मुलाकात राष्ट्रपति जेलेंस्की से यहां हुई। बैठक अच्छी रही। हम (अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल) आज या कल राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति से जब सवाल किया गया कि पुतिन के लिए उनका क्या संदेश है तो उन्होंने कहा कि युद्ध को समाप्त करना होगा। बहुत से लोग मारे गए हैं। 

ट्रंप ने डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए दावा किया था कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए एक समझौते के काफी करीब हैं। हालांकि उन्होंने पहले सोचा था कि उनके लिए कुछ ही घंटों में इस पर समझौता करना आसान होगा। ट्रंप चार साल से जारी युद्ध को समाप्त कराने की शर्तों पर जेलेंस्की और पुतिन को सहमत कराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि अगर पुतिन और जेलेंस्की इस युद्ध को अब खत्म नहीं करते हैं तो वे बेवकूफ होंगे, और वह जानते हैं कि वे ऐसा नहीं हैं। ट्रंप ने रेखांकित किया वह युद्धों को सुलझाने में माहिर हैं, हालांकि यह काम संयुक्त राष्ट्र को करना चाहिए। उन्होंने कहा, यह करना ही होगा। इससे कई जानें बचेंगी, लाखों जानें बचेंगी। यूक्रेन और रूस के बीच, राष्ट्रपति जेलेंस्की और राष्ट्रपति पुतिन के बीच यह घोर नफरत अच्छी बात नहीं है। यह समझौतों के लिए अच्छा नहीं है। ट्रंप ने कहा कि कई बार हमने रूस के साथ करार किया, लेकिन जेलेंस्की सहमत नहीं हुए... यह एक बहुत ही मुश्किल संतुलन है।

प्रमुख खबरें

Manchester City का बड़ा कदम, बोडो यात्रा करने वाले फैंस को टिकट के पैसे लौटाए जाएंगे

Blackhawks vs. Hurricanes: कम स्कोर वाले मैचों की चुनौती के बीच रैले में भिड़ंत

Tata Steel Masters Chess: पांचवें राउंड के बाद तीन खिलाड़ी संयुक्त बढ़त में

India vs New Zealand T20: अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी पर सुनील गावस्कर का हल्का-फुल्का अंदाज