अर्जेंटीना की पनडुब्बी तलाश में रूस, अमेरिका भी जुटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2017

बाह ब्लांका (अर्जेंटीना)। विस्फोट के बाद लापता हुई अर्जेंटीना की एआरए सैनजुआन पनडुब्बी का 11 दिन से जारी खोज के बावजूद अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। अटलांटिक महासागर में लापता हुई इस पनडुब्बी की खोज में जुटे अर्जेन्टीना, ब्रिटेन और अमेरिका के विमान महासागर के दक्षिणी क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। लेकिन इस पनडुब्बी को खोज पाने में अभी तक असफलता ही हाथ लगी है।

रूस का एक परिवहन विमान एंतोनोव पानी के अंदर खोज करने वाले एक रोबोट के साथ पहुंचा है। यह रोबोट समुद्र में 1,000 मीटर की गहराई तक तलाश कर सकता है। पनडुब्बी को खोजने में जुटे रूस ने तलाश क्षेत्र में ओशनोग्राफिक रिसर्च जहाज भी भेजा है। वहीं, अमेरिकी नौसेना ने तलाश अभियान के लिए अंडरवाटर रेस्क्यू कैप्सूल भेजा है। अर्जेंटीना की नौसेना ने पनडुब्बी गायब होने के इतने दिन बाद भी अब तक एआरए सैनजुआन के चालक दल के 44 सदस्यों को मृत घोषित नहीं किया है। लेकिन चालक दल के परिजन अपने रिश्तेदारों की सही-सलामती वापसी की आस धीरे धीरे खोते जा रहे हैं।

अर्जेंटीना की नौसेना ने खुलासा किया था कि पनडुब्बी में विस्फोट हुआ था। विशेषज्ञों का कहना है कि शायद यह एक आपदा थी और बैटरी में समस्या की वजह से ऐसा हुआ होगा।

 

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना