रूसी मीडिया का बड़ा दावा, राष्ट्रपति जेलेंस्की यूक्रेन छोड़कर पहुंचे पोलैंड

By अभिनय आकाश | Mar 04, 2022

यूक्रेन और रूस के बीच की जंग अपने आठवें दिन में पहुंच चुका है। दिन गुजरने के साथ ही यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बीच यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया कि रूस ने उनके न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला कर दिया है।वहीं रूसी मीडिया की तरफ से यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की को लेकर एक बड़ा दावा किया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया है। रूसी मीडिया की तरफ से कहा जा रहा है कि वो यूक्रेन छोड़ भाग गए हैं। कहा जा रहा है कि जेलेंस्की यूक्रेन छोड़ पोलैंड पहुंच चुके हैं। हालांकि एक दूसरे पर लगातार आरोप भी  लगाए जा रहे हैं, ऐसे में क्या रूसी मीडिया के दावे में कितना दम है ये वक्त के साथ पता चलेगा। जेलेंस्की की ओर से किस तरह का वीडियो सामने आता है।  

इसे भी पढ़ें: रूस ने खेरसान के टीवी टॉवर पर जमाया कब्जा, गलत खबरों के प्रचार के लिए कर सकता है इस्तेमाल!

जेलेंस्की को मारने की तीन बार हुई कोशिश! 

इसके साथ ही एक और हैरान करने वाला दावा किया गया है, जिसमें बताया गया है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदोमिर जेलेंस्की को एक हफ्ते के भीतर तीन बार मारने की कोशिश हो चुकी है। ब्रिटेन के अखबार द टाइम्स के हवाले से ये बड़ा दावा किया गया है। इसमें कहा गया है कि हत्या की ये कोशिश रूसी एजेंसी की मदद से ही विफल की गई क्योंकि वे यूक्रेन से युद्ध के खिलाफ हैं।  

इसे भी पढ़ें: भारत पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका, रूस से S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीदी से है नाराज

कीव पर कब्जे की लड़ाई भीषण होती जा रही है। कीव में रूस की ओर से भारी बमबारी की गई है। रूसी सेना कीव के अंदर दाखिल हो गई है। हालांकि वहां पर यूक्रेनी सेना भी अपनी राजधानी को महफूज करने में लगी है। इसके अलावा खीरकीव समेत कई हिस्सों में बम धमाकों की आवाज लगातार आ रही है। 

प्रमुख खबरें

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय

उस्मान हादी के इंकलाब मंच ने की न्याय की मांग, ढाका में विरोध प्रदर्शन किया

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स