Rutba Showkat ने महज एक घंटे में 250 कागज की नाव बनाकर Guinness World Record में दर्ज कराया अपना नाम

By नीरज कुमार दुबे | Feb 17, 2025

कश्मीरी लड़कियाँ खेल से लेकर व्यवसाय और कला तक हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपनी पहचान बना रही हैं। इन्हीं में शामिल हैं रुतबा शौकत जिन्होंने कागज की नाव बनाने के अपने शौक को अपना कॅरियर बनाया और बड़ी सफलता हासिल की। हम आपको बता दें कि रुतबा शौकत ने एक घंटे में 250 ओरिगेमी पेपर बोट बनाकर पेपर फोल्डिंग की कला में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया है। रुतबा ने पहले भी दो बार इस विश्व रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था लेकिन वह सफल नहीं हो पाईं थीं। अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली। 

इसे भी पढ़ें: Kiren Rijiju ने Srinagar में किया संवाददाता सम्मेलन, Union Budget को Jammu-Kashmir के विकास के लिए बताया अहम

अपनी उपलब्धि के बारे में प्रभासाक्षी से बात करते हुए गिनीज रिकॉर्ड धारक रुतबा शौकत ने कहा, “मैं एक एथलीट हूं, और कोविड के दौरान, सभी अकादमियां बंद थीं, इसलिए मैंने कला की तरफ ध्यान देना शुरू किया। उन्होंने कहा कि मैंने लैंडस्केप आर्ट बनाना शुरू किया और उसी दौरान मैंने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया। यही वह क्षण था जब मैंने कुछ बड़ा करने का लक्ष्य तय किया। उन्होंने कहा कि मैंने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के बारे में पढ़ा। उन्होंने कहा कि शोध करते समय मुझे ओरिगामी पेपर कला के बारे में पता चला और मुझे एक लड़के के बारे में पता चला जिसने एक घंटे में 150 कागज़ की नावें बनाई थीं। तभी मैंने उनका रिकॉर्ड तोड़ने का फैसला किया- और मैंने एक घंटे में 250 नावें बनाकर ऐसा किया।

प्रमुख खबरें

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का पटना में भव्य रोड शो, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

PV Narsimha Rao Death Anniversary: नरसिम्हा राव ने मुश्किल समय में संभाली थी देश की बागडोर, ऐसे बने आर्थिक उदारीकरण के जनक

जनमत, संगत, जनपथ... राहुल के पास कुछ नहीं , पूनावाला ने कांग्रेस को लेकर ऐसा क्यों कहा?

भारत के लिए क्या, न्यूजीलैंड को क्या मिलेगा? विदेश मंत्री क्यों कर रहे विरोध, 15 साल में कैसे आएगा $20 अरब का निवेश, समझें FTA डील का पूरा गणित