By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2022
महाराष्ट्र और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ सभी प्रारूपो में अपनी काबिलियत साबित करना चाहते हें और उनका कहना है कि वह इसके लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लिस्ट ‘ए’ क्रिकेट में एक ही ओवर में सात छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाने वाले 25 साल के खिलाउ़ी ने कहा, ‘‘हालांकि मैंने टी20 क्रिकेट में रन जुटाये हैं, मैं खेलना चाहता हूं और 50 ओवर के प्रारूप में तथा टेस्ट में भी अच्छा करना चाहता हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘तभी एक क्रिकेटर का करियर पूरा होता है।