जयशंकर ने अपने ब्रिटिश समकक्ष राब से अफगानिस्तान की स्थिति पर की चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 01, 2021

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष डोमिनिक राब से अफगानिस्तान की स्थिति पर बात की। एक सप्ताह में उनकी इस तरह की यह दूसरी बातचीत है। अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम, विशेषकर तालिबान के 15 अगस्त को देश पर कब्जा करने के बाद, भारत सभी प्रमुख देशों के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से फिर से बात करके अच्छा लगा। बातचीत अफगानिस्तान से संबंधित घटनाक्रम पर केंद्रित थी।’’ जयशंकर और राब के बीच बातचीत अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान से अपनी सेना की वापसी को पूरा करने के एक दिन बाद हुई।

इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन से बात की, अफगान संकट पर हुई चर्चा

अमेरिका ने अफगानिस्तान में दो दशक तक चले अपने युद्ध को समाप्त कर दिया है। इससे पहले विदेश मंत्री ने 25 अगस्त को भी राब से अफगानिस्तान के संकट पर बात की थी। जयशंकर ने बुधवार को ओमान के विदेश मंत्री सैयद बद्र अलबुसैदी से भी बात की। जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी से बात करके अच्छा लगा। अफगानिस्तान और कोविड पर चर्चा की।’’ भारत अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहा है। पहले औपचारिक और सार्वजनिक रूप से स्वीकृत संपर्क में कतर में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने मंगलवार को तालिबान के वरिष्ठ नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई से मुलाकात की थी। भारतीय राजदूत और तालिबान नेता के बीच बैठक दोहा स्थित भारतीय दूतावास में तालिबान के अनुरोध पर हुई थी।

प्रमुख खबरें

भारत में चुनावों के बीच नेपाल क्यों पहुंचे CJI चंद्रचूड़, इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार

Sikkim Assembly Election: नामची-सिंघीथांग सीट पर रोचक हुआ मुकाबला, चामलिंग को टक्कर देने मैदान में उतरी कृष्णा कुमारी

यश-स्टारर टॉक्सिक में करीना कपूर खान की जगह लेंगी नयनतारा? अब तक सामने आयी है ये जानकारी

IAF के हेलिकॉप्टर में आई खराबी, सांगली में हेलीकॉप्टर की करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग